बीजपुर में दूध व्यवसायी के घर से चार लाख की लूट
कोलकाता: बीजपुर में एक दूध व्यवसायी के पत्नी के गले पर भुजाली रख कर अपराधियों ने गुरुवार को चार लाख लूट कर फरार हो गये. यह घटना बीजपुर मंडलबाजार इलाके के विश्वनाथ यादव के मकान में हुई. इस घटना से बीजपुर इलाके में तनाव है. स्थानीय लोगों ने अविलंब डकैतों को गिरफ्तार करने की मांग […]
कोलकाता: बीजपुर में एक दूध व्यवसायी के पत्नी के गले पर भुजाली रख कर अपराधियों ने गुरुवार को चार लाख लूट कर फरार हो गये. यह घटना बीजपुर मंडलबाजार इलाके के विश्वनाथ यादव के मकान में हुई.
इस घटना से बीजपुर इलाके में तनाव है. स्थानीय लोगों ने अविलंब डकैतों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव है.
बीजपुर थाना की पुलिस घर के लोगों से बातचीत कर डकैतों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने बताया कि विश्वनाथ यादव बीजपुर इलाके के दूध व्यवसायी है. गुरुवार तड़के पांच बजे वह अपने बेटे के साथ घर-घर दूध देने के लिए निकले थे, उन दोनों के निकलने के बाद ही पांच से सात सशस्त्र अपराधी रिवाल्वर और भुजाली लेकर विश्वनाथ के घर में घुस गये.
उन्होंने दूध व्यवसायी के पत्नी सुमति यादव के गले पर भुजाली रख कर आलमारी की चाबी ले लिया. इसके बाद वे आलमारी से ढाई लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. इसके बाद वे गले से सोने का चैन, कान और हाथ के सोने के गहना चुरा कर फरार हो गये. शोर गुल सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गये. इस घटना से इलाके में तनाव है.