11 लाख रुपये के साथ एक गिरफ्तार
कोलकाता: पोस्ता थाने की पुलिस ने 11 लाख रुपये के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान प्रदीप साव निवासी दक्षिण 24 परगना के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, पोस्ता इलाके के हंसपुकुरिया लेन में एक व्यक्ति के काफी रकम लेकर जाने की जानकारी मिली. उसे रोक कर तलाशी लेने पर […]
कोलकाता: पोस्ता थाने की पुलिस ने 11 लाख रुपये के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान प्रदीप साव निवासी दक्षिण 24 परगना के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, पोस्ता इलाके के हंसपुकुरिया लेन में एक व्यक्ति के काफी रकम लेकर जाने की जानकारी मिली.
उसे रोक कर तलाशी लेने पर उसके पास से 11 लाख रुपये मिले.
इसके बाद पुलिस ने उस रुपये से संबंधित कागजात दिखाने को कहा. लेकिन उसने कोई कागजात नहीं दिखा पाया. जिसके कारण उसे गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों के मुताबिक, चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो गयी है. इसके कारण बड़े मात्र में रुपये लेकर आने-जाने पर नजर रखी जा रही है. सही कागजात नहीं होने पर गिरफ्तारी हो सकती है.