23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीपुर विचार संग्रहालय होगा स्थानांतरित !

नेताजी सुभाष बोस से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी यहां हैं मौजूद खुदीराम बोस व महर्षि अरविंद के अलीपुर बम कांड की यहीं हुई थी सुनवाई कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के अलीपुर जजेस कोर्ट परिसर में स्थित ऐतिहासिक अलीपुर विचार संग्रहालय काे जल्द ही अन्यत्र ले जाने पर विचार-विमर्श जारी है. गुरुवार को कलकत्ता […]

नेताजी सुभाष बोस से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी यहां हैं मौजूद
खुदीराम बोस व महर्षि अरविंद के अलीपुर बम कांड की यहीं हुई थी सुनवाई
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के अलीपुर जजेस कोर्ट परिसर में स्थित ऐतिहासिक अलीपुर विचार संग्रहालय काे जल्द ही अन्यत्र ले जाने पर विचार-विमर्श जारी है. गुरुवार को कलकत्ता हाईकोर्ट की चार सदस्यीय न्यायाधीशों टीम ने इस स्थान का मुआयना भी किया और यहां रखी धरोहरों और उनके रखरखाव के बारे में जानकारी ली. इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर संग्रहालय की स्थिति को देखते हुए इसे अन्यत्र स्थानांतरित करने पर विचार किया जायेगा. इसी स्थान पर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के हीरो खुदीराम बोस और महर्षि अरविंद के अलीपुर बम कांड सहित कई मामलों की सुनवाई हुई थी.
बाद में सरकार ने इस स्थान को एक मिनी संग्रहालय का दर्जा दिया और इसके रखरखाव की जिम्मेवारी कलकत्ता हाई कोर्ट को सौंप दी. यहीं पर सीआर दास ने अलीपुर बम कांड मामले में क्रांतिकारियों के पक्ष में अग्रेंजी हुकूमत के खिलाफ दलील दी थी जिसके बाद महर्षि अरविंद समेत कई नेता बरी हुए थे. यह स्थान भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास की उन महत्वपूर्ण घटनाआें का साक्षी है, जिसके बगैर आजादी का इतिहास अधूरा है.
इस स्थान पर वर्तमान में एक सुरक्षाकर्मी कार्यरत है. इसके अलावा एक क्यूरेटर है जिसपर इसके देखभाल की जिम्मेवारी है. पर्याप्त कर्मियों के अभाव में यहां रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज नष्ट होने के कगार पर हैं जिसकी वजह से हाईकोर्ट इस संग्रहालय को यहां से स्थानांतरित कर किसी अन्य स्थान पर ले जाने के पक्ष में है.
स्थानांतरण के विरोध में अलीपुर बार एसोसिएशन : अलीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रनील बासु ने कहा कि वह इसके स्थानांतरण के खिलाफ हैं. इस ऐतिहासिक स्थल के बेहतर ढंग से रखरखाव की जरूरत है, ताकि लोगोंं के बीच इस स्थान के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता बढ़े. यहां पर नेताजी सुभाष से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें