अभिनेता विक्रम को पुलिस ने भेजा नोटिस
कोलकाता : शराब के नशे में दक्षिण कोलकाता के लेक मॉल के पास सड़क हादसे में टॉलीवुड अभिनेत्री सोनिका सिंह चौहान की मौत हो गयी थी. इस दुर्घटना में कार के चालक की सीट पर सवार अभिनेता विक्रम चटर्जी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. बुधवार को इएमबाइपास में स्थित एक गैर सरकारी […]
कोलकाता : शराब के नशे में दक्षिण कोलकाता के लेक मॉल के पास सड़क हादसे में टॉलीवुड अभिनेत्री सोनिका सिंह चौहान की मौत हो गयी थी. इस दुर्घटना में कार के चालक की सीट पर सवार अभिनेता विक्रम चटर्जी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. बुधवार को इएमबाइपास में स्थित एक गैर सरकारी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ही टॉलीगंज थाने की पुलिस ने उसे नोटिस भेजा है.
नोटिस में उसे एक सप्ताह के अंदर टॉलीगंज थाने में आकर जांच में मदद करने का निर्देश दिया है. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अायुक्त (5) सह संयुक्त आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि टॉलीगंज थाने की पुलिस की तरफ से गुरुवार दोपहर को उसे नोटिस भेजी गयी है.