11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर के तालाब में डूबे बिहार के दो छात्र

कोलकाता : महानगर के तारातल्ला इलाके में इंडियन मेरिन इंजीनियरिंग काॅलेज के दो छात्रों की कैंपस के तालाब में डूबने से मौत हो गयी. घटना शुक्रवार शाम पांच बजे की है. खबर पाकर तारातल्ला थाने की पुलिस वहां पहुंची और दोनों शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकाें की पहचान […]

कोलकाता : महानगर के तारातल्ला इलाके में इंडियन मेरिन इंजीनियरिंग काॅलेज के दो छात्रों की कैंपस के तालाब में डूबने से मौत हो गयी. घटना शुक्रवार शाम पांच बजे की है. खबर पाकर तारातल्ला थाने की पुलिस वहां पहुंची और दोनों शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकाें की पहचान अनिमेश राज (20) और अंशु श्रीवास्तव (20) के रूप में हुई है. अनिमेश पटना के सलीमपुर अहरा, बलिया के गांधी मैदान स्थित शिवमश्री अपार्टमेंट का रहनेवाला था. वहीं, अंशु बिहार के पश्चिम चंपारण के हरिनगर शुगर मिल इलाके का रहनेवाला था. दोनों छात्र इस कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष में पढ़ रहे थे.
तारातल्ला पुलिस को पता चला कि शुक्रवार दोपहर कॉलेज के कैंपस में अमित कुमार झा नामक एक अन्य छात्र के साथ मिलकर वे तालाब के किनारे आम तोड़कर खा रहे थे. इसी समय तीनों को मछली पकड़ने की इच्छा हुई. मछली पकड़ने के दौरान तीनों फिसलकर तालाब में गिर पड़े. अमित को तैरना आता था, इसलिए वह तालाब से बच निकला. उसने अन्य दोस्तों को भी बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका. दोनों छात्र डूब गये. पुलिस अमित से पूछताछ कर रही है. इधर, बिहार में स्थित मृत छात्रों के घरवालों को इसकी सूचना दे दी गयी है. घटना के बाद से वहां छात्र व शिक्षक शोकाकुल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें