क्लास रूम में गिरा पंखा, चार घायल
हुगली : आरामबाग त्रिरोल हाइ स्कूल में शुक्रवार शाम क्लास रूम में अचानक ही पंखा गिरने से चार छात्राएं घायल हो गयीं. घायलों को आरामबाग महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. घायल छात्राओं के नाम अंकिता सोम, केया बारीक़, महसिना खातून और सागरिका अधिकारी हैं. ये सभी 10वीं कक्षा की छात्रा हैं.
हुगली : आरामबाग त्रिरोल हाइ स्कूल में शुक्रवार शाम क्लास रूम में अचानक ही पंखा गिरने से चार छात्राएं घायल हो गयीं. घायलों को आरामबाग महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. घायल छात्राओं के नाम अंकिता सोम, केया बारीक़, महसिना खातून और सागरिका अधिकारी हैं. ये सभी 10वीं कक्षा की छात्रा हैं.