राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी बीमार, अस्पताल में भर्ती

कोलकाता : राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी बीमार पड़ गये हैं. रविवार सवेरे जब वह सो कर उठे तो अचानक उनके नाक से खून निकलने लगा. यह देखते ही राजभवन में अफरातफरी मच गयी. फौरन राज्यपाल को दक्षिण कोलकाता के मिंटो पार्क स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जा कर भर्ती कराया गया. जहां आरंभिक इलाज के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 12:24 PM

कोलकाता : राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी बीमार पड़ गये हैं. रविवार सवेरे जब वह सो कर उठे तो अचानक उनके नाक से खून निकलने लगा. यह देखते ही राजभवन में अफरातफरी मच गयी. फौरन राज्यपाल को दक्षिण कोलकाता के मिंटो पार्क स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जा कर भर्ती कराया गया. जहां आरंभिक इलाज के बाद नाक से रक्त गिरना बंद हो गया है.

उनकी शारीरिक स्थिति पर नजर रखने के लिए अस्पताल ने डा. राहुल जैन के नेतृत्व में एक चार सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया है. डॉक्टरों के अनुसार राज्यपाल की स्थित अभी पहले से बेहतर है. पर कुछ मेडिकल टेस्ट के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगी. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही श्री त्रिपाठी एक कार्यक्रम में माइक्रोफोन का तार पैर में फंस जाने के कारण मंच पर गिर गये थे. उस वक्त भी उनके सर पर चोट लगी थी.

Next Article

Exit mobile version