तीन अनजान युवकों ने वारदात को दिया अंजाम
बहन के साथ बागान में आम चुनने गयी थी पीड़िता
मालदा : 14 वर्षीय मूक-बधिर किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है. यह घटना जिले के पुकुरिया थाना अंतर्गत नयाटोला गांव में घटी है. आरोप है कि रविवार की सुबह बागान में आम चुनने के दौरान तीन आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित नाबालिग को निकटवर्ती अढ़ाईडांगा ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया है. इस घटना की खबर फैलते ही गांव के लोग उत्तेजित हो उठे. पुलिस के सामने ग्रामवासियों ने आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी व फांसी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह मूक-बधिर पीड़िता अपनी छोटी बहन के साथ पास के ही आम बागान में आम चुनने गयी थी. आम बागान के बगल से कालिंद्री नदी गुजरती है. नदी के उस पार मानिकचक ब्लॉक इलाका है. आम चुनने के समय तीन युवक मूक-बधिर किशोरी को उठा ले गये. उसकी बहन किसी तरह अपनी जान बचाकर बागान से भाग निकली. घर पहुंचकर उसने परिवारवालों को पूरी घटना बतायी.
बलात्कार करने के बाद तीनों आरोपियों ने नाबालिग को आम बागान के एक झुरमुट में फेंक दिया. जानकारी मिलते ही आम बागान पहुंचे इलाकावासियों ने बेहोशी की अवस्था में नाबालिग को बरामद किया और उसे निकटवर्ती ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया. पुलिस ने पीड़िता की छोटी बहन का बयान दर्ज किया है.
पुलिस की प्राथमिक जांच में जयदेव मंडल का नाम सामने आया है. संदिग्ध मानिकचक थाना अंतर्गत गौड़पुर चाइपाड़ाइलाके का निवासी है. पुकुरिया थाना प्रभारी अभिषेक तालुकदार ने बताया कि बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.