क्रेडिट कार्ड से जालसाजी के आरोप में एक गिरफ्तार
कोलकाता : क्रेडिट कार्ड से 1.80 लाख रुपये की जालसाजी करने के आरोप में विधाननगर के साइबर थाना की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई. उसका नाम यतीन यादव है. जानकारी के अनुसार, सॉल्टलेक स्थित बीडी मार्केट निवासी केके चक्रवर्ती के पास चार मार्च को एक अज्ञात व्यक्ति […]
कोलकाता : क्रेडिट कार्ड से 1.80 लाख रुपये की जालसाजी करने के आरोप में विधाननगर के साइबर थाना की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई. उसका नाम यतीन यादव है. जानकारी के अनुसार, सॉल्टलेक स्थित बीडी मार्केट निवासी केके चक्रवर्ती के पास चार मार्च को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया.
फोन करने वाले ने खुद को एसबीआइ का मैनेजर बताते हुए क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी हासिल कर ली. इसके बाद केके चक्रवर्ती के कार्ड से एक लाख 80 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिया गया. पीड़ित ने इसकी शिकायत विधाननगर साइबर थाना में दर्ज करायी. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी यतीन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया.
प्रमोटर पर दंपती को फ्लैट से बाहर करने का आरोप
कोलकाता. सोनारपुर थाना अंतर्गत तीस फुट इलाके में एक दंपती को जबरन फ्लैट से बाहर करने की घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जबरन बाहर निकालने का आरोप प्रमोटर पर लगा है.
आरोपी प्रोमोटर का नाम तपन मंडल है. आरोप है कि इसी वर्ष मार्च में उक्त प्रोमोटर ने सनत घोष व दोला घोष नामक दंपती से फ्लैट के लिए 16 लाख रुपये लिये थे. परंतु रुपये लेने के बाद उन्हें प्रमोटर ने फ्लैट पर कब्जा तो दिया, लेकिन रजिस्ट्री नहीं की. पुलिस ने घोष दंपती के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है व जांच में जुट गयी है. वहीं आरोपी प्रोमोटर फरार है.