यादवपुर से तीन नाइजेरियन गिरफ्तार
बिना कागजात के रह रहे थे किराये के मकान में मकान मालिक गिरफ्तार कोलकाता : बिना किसी कागजात के अवैध तरीके से यहां रहने के आरोप में यादवपुर थाना की पुलिस ने तीन नाइजेरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है. इनके नाम अकेंसेली अलोगोके (26), इंड्युरेंस जेम्स (26) और सुलाइमोन ओपेयेमी ओलोहुन्नाइस (25) है. बिना कागजात […]
बिना कागजात के रह रहे थे किराये के मकान में
मकान मालिक गिरफ्तार
कोलकाता : बिना किसी कागजात के अवैध तरीके से यहां रहने के आरोप में यादवपुर थाना की पुलिस ने तीन नाइजेरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है. इनके नाम अकेंसेली अलोगोके (26), इंड्युरेंस जेम्स (26) और सुलाइमोन ओपेयेमी ओलोहुन्नाइस (25) है. बिना कागजात विदेशी नागरिक को किरायेदार रखने के आरोप में मकान मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक सिक्योरिटी कंट्रोल ऑफिस (एससीओ) की तरफ से यादवपुर इलाके में जहां विदेशी रहते हैं, वहां जांच अभियान चलाया जाता है. ताकि यह पता चला सके कि यहां रहने वाले विदेशी लोगों में कितनों के पास कागजात नहीं है. इस अभियान में एससीओ की तरफ से बिना कागजात रहने के आरोप में इनके खिलाफ यादवपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने तीनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया. जल्द इन्हें अपने देश नाइजेरिया भेजने की तैयारी शुरू की जायेगी.