पूजा से लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत
हल्दिया : मंदिर में पूजा करने के लिए जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना पूर्व मेदिनीपुर के महिषादल के पुराने बस स्टैंड की है. हादसे में दो बच्चों सहित तीन अन्य जख्मी हो गये. मृत महिला का नाम वाणी घोड़ाई (26) है. वाणी का घर जिले के पटाशपुर में है. […]
हल्दिया : मंदिर में पूजा करने के लिए जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना पूर्व मेदिनीपुर के महिषादल के पुराने बस स्टैंड की है. हादसे में दो बच्चों सहित तीन अन्य जख्मी हो गये. मृत महिला का नाम वाणी घोड़ाई (26) है. वाणी का घर जिले के पटाशपुर में है.
महिषादल में उसका मायका है. कुछ दिनों पहले अपने पिता के घर चार वर्षीय अपने बेटे के साथ वह आयी थी. सुबह तमलुक के वर्गभीमा मंदिर में वह दामाद रणजीत घोड़ाई के साथ बाइक से जा रही थी. साथ ही उसका बेटा और बड़ी बहन का बेटा भी था. सुबह लगभग 11.30 बजे महिषादल के पुराने बस स्टैंड के करीब तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को पीछे से धक्का मारा. वीणा बाइक से गिर गयी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बाद में स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भरती किया.
हादसे के बाद काफी देर तक हल्दिया-मेचेदा राज्य सड़क पर जाम लग गया. बाद में पुलिस ने आकर स्थिति सामान्य की. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. चालक फरार है. घायलों को महिषादल के बासुलिया ग्रामीण अस्पताल में भरती किया गया है.