बेटे के जन्म के बाद दी उच्च माध्यमिक परीक्षा

बालुरघाट: पुत्र को जन्म देने के बाद एक उच्च माध्यमिक परीक्षार्थी ने अस्पताल के बेड पर बैठ कर ही उच्च माध्यमिक की अंग्रेजी परीक्षा दी. छात्र का नाम बनिता महंत है. वह दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट थाना के राजुआ एसएस हाइस्कूल की छात्र है. ... महज 20 वर्ष की इस छात्र का साहस व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2014 8:29 AM

बालुरघाट: पुत्र को जन्म देने के बाद एक उच्च माध्यमिक परीक्षार्थी ने अस्पताल के बेड पर बैठ कर ही उच्च माध्यमिक की अंग्रेजी परीक्षा दी. छात्र का नाम बनिता महंत है. वह दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट थाना के राजुआ एसएस हाइस्कूल की छात्र है.

महज 20 वर्ष की इस छात्र का साहस व धैर्य देख कर उसके परिवारवाले भी हैरान हैं. जानकारी के अनुसार बुधवार को छात्र ने परीक्षा केंद्र बालुरघाट के रमेशचंद्र बालिका विद्यालय से बांग्ला भाषा की परीक्षा दी थी. गुरुवार शाम को अचानक उसे प्रसव पीड़ा होने पर उसे बालुरघाट जिला सदर अस्पताल में भरती कराया गया.

आज सुबह उसने एक बेटे को जन्म दिया. उसकी ईच्छाशक्ति को देखत हुए अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल से ही उसके परीक्षा का इंतजाम कराया. परीक्षा निरीक्षक व पुलिस कर्मचारी की तैनाती में उसने अस्पताल से ही आज अंग्रेजी की परीक्षा दी. परीक्षा निरीक्षक ने कहा कि बनिता के गर्भवती होने के बारे में उन्हें पहले से ही जानकारी थी, इसलिए हर तरह की तैयारियां पहले से ही कर ली गयी थी. अस्पताल अधीक्षक असित देवान ने कहा कि बनिता के परीक्षा के लिए अलग कमरे की व्यवस्था कर दी गयी.