कुछ देर बाद ज्वार आ गया और सभी डूबने लगे. नदी के किनारे रहनेवाले लोग बचाने के लिए नदी में कूद गये. चार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, छात्रा तेज बहाव में बह गयी. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. छात्रा की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली.
स्थानीय विधायक सह कृषि विपणन मंत्रि तपन दास गुप्ता और बांसबेड़िया नगर पालिका की चेयरमैन अर्जिता शील ने घटना का पूरी जानकारी ली और छात्रा के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. अनुश्री गांगुली बर्दवान जिले के खंडघोष थाना क्षेत्र स्थित नवग्राम इलाके की रहनेवाली है. वह बांसबेड़िया में हंसेश्वरी रोड में रहने वाले अपने मामा गणेश चक्रवर्ती के घर आयोजित एक समारोह में शामिल होने आयी थी. रविवार को अनुष्ठान संपन्न होने के बाद सोमवार सुबह अपने संबंधियों के साथ नदी में नहाने गयी थी.