फिर विमान से पक्षी टकराया, इंजन क्षतिग्रस्त

कोलकाता. लैडिंग के दौरान सोमवार सुबह कोलकाता एयरपोर्ट पर एयर एशिया के विमान से एक पक्षी के टकराने से विमान का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. यह घटना सुबह 9.40 बजे हुई, हालांकि विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. एयरपोर्ट सूत्र के मुताबिक, सोमवार सुबह एयर एशिया का विमान इके 571 दुबई से कोलकाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 8:12 AM
कोलकाता. लैडिंग के दौरान सोमवार सुबह कोलकाता एयरपोर्ट पर एयर एशिया के विमान से एक पक्षी के टकराने से विमान का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. यह घटना सुबह 9.40 बजे हुई, हालांकि विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. एयरपोर्ट सूत्र के मुताबिक, सोमवार सुबह एयर एशिया का विमान इके 571 दुबई से कोलकाता में लैंड करनेवाला था, तभी लैंडिंग के ठीक पहले एक पंछी विमान से टकरा गया. घटना में विमान का बायां इंजन को क्षति पहुंची.

घटना के बाद उक्त विमान की कोलकाता एयरपोर्ट पर मरम्मत की गयी. गत एक महीने में इस प्रकार की यह तीसरी घटना है. कोलकाता एयरपोर्ट प्रबंधन को ऐसी घटनाओं की रोकथाम की जिम्मेवारी दी गयी है.

इस संबंध में कोलकाता एयरपोर्ट से संलग्न विधाननगर निगम, न्यू बैरकपुर और दमदम नगरपालिका इस संबंध में पूरा सहयोग कर रही हैं, जबकि मध्यमग्राम नगरपालिका के विरुद्ध लापरवाही का आरोप है. खुले हुए वैट की गंदगी की वजह से रनवे पर पंछियों की तादाद बढ़ रही है.

Next Article

Exit mobile version