अभी वह सो रहे हैं, इसलिए उन्होंने उन्हें डिस्टर्ब नहीं किया. चिकित्सकों ने बताया है कि उनका सफल ऑपरेशन हुआ है, आशा है कि अगले 24 घंटे में वह स्वस्थ हो जायेंगे.
गौरतलब है कि राज्यपाल की शारीरिक स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अस्पताल में फोन किया था. मुख्यमंत्री के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्यपाल के सचिव को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.