राज्यपाल को देखने अस्पताल पहुंचीं लॉकेट

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का महानगर स्थित बेलव्यू हॉस्पिटल में सफल ऑपरेशन हुआ और उन्हें अगले 48 घंटे तक चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. सोमवार को उनसे मिलने के लिए प्रदेश भाजपा की सचिव लॉकेट चटर्जी अस्पताल पहुंची और उनके स्वास्थ्य के संबंध में उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 8:13 AM
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का महानगर स्थित बेलव्यू हॉस्पिटल में सफल ऑपरेशन हुआ और उन्हें अगले 48 घंटे तक चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. सोमवार को उनसे मिलने के लिए प्रदेश भाजपा की सचिव लॉकेट चटर्जी अस्पताल पहुंची और उनके स्वास्थ्य के संबंध में उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों से भी बातचीत की. राज्यपाल को देखने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सुश्री चटर्जी ने कहा कि वह अभी पहले से काफी ठीक हैं.

अभी वह सो रहे हैं, इसलिए उन्होंने उन्हें डिस्टर्ब नहीं किया. चिकित्सकों ने बताया है कि उनका सफल ऑपरेशन हुआ है, आशा है कि अगले 24 घंटे में वह स्वस्थ हो जायेंगे.

गौरतलब है कि राज्यपाल की शारीरिक स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अस्पताल में फोन किया था. मुख्यमंत्री के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्यपाल के सचिव को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version