कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के बर्दवान में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दफ्तर में रविवार शाम हुये बम धमाके की एनआईए से जांच कराने की आज मांग की. भाजपा की राज्य सचिव लॉकेट चटर्जी ने कहा कि बम धमाके के पीछे जेहादियों का हाथ होने की आशंका है. चटर्जी ने आरोप लगाया, ‘यह एक बड़ी साजिश है और इसमें टीएमसी भी शामिल है.’
एक बड़े धमाके की वजह से टीएमसी दफ्तर पूरी तरह बर्बाद हो गया था और माना जा रहा है कि वहां रखे गये विस्फोटक की वजह से यह धमाका हुआ. दफ्तर का सटीक पता बर्दवान जिले के औसग्राम में पिचकुड़ी ढाल है.
चटर्जी ने दावा किया, ‘बर्दवान जिले के ही खागरागढ धमाके में, हमने कहा था कि जेहादी बम बना रहे हैं और बाद में एनआईए की जांच में यह साबित हुआ. इस मामले में भी जेहादियों का जुड़ाव सामने आयेगा.’ उन्होंने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती क्योंकि धमाका उसके पार्टी दफ्तर में हुआ है.’
वरिष्ठ टीएमसी नेता और बर्दवान जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने चटर्जी के बयान को ‘निराधार’ बताते हुये खारिज कर दिया.