सिंथी इलाके में हथियार दिखा कर लाखों की लूट
कोलकाता: हथियार दिखा कर सिंथी इलाके में चार बदमाश एक व्यक्ति से लाखों की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. घटना साउथ सिंथी रोड में सोमवार देर रात की है. सूरज साव (38) नामक पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने बताया कि वह बारानगर इलाके के रहनेवाले […]
कोलकाता: हथियार दिखा कर सिंथी इलाके में चार बदमाश एक व्यक्ति से लाखों की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. घटना साउथ सिंथी रोड में सोमवार देर रात की है. सूरज साव (38) नामक पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने बताया कि वह बारानगर इलाके के रहनेवाले हैं.
उन्होंने सिंथी थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि वह अपनी बहन के घर साउथ सिंथी से अपने घर में आ रहे थे. उसी समय हथियार के साथ चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनके पर्स से सात हजार रुपये, मोबाइल फोन और दो लाख रुपये के जेवरात छीन कर फरार हो गये.
शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.