15 को शपथ लेंगे चंद्रिमा व उज्जवल
कोलकाता: चंद्रिमा भट्टाचार्य व उज्जवल विश्वास को फिर से मंत्री बनने के लिए सोमवार यानी 15 मई तक इंतजार करना पड़ेगा. पिछले सोमवार को ही इन दोनों का शपथ ग्रहण समारोह होनेवाला था, पर रविवार को राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी की तबीयत अचानक खराब हो गयी, इसलिए शपथ ग्रहण समारोह को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर […]
कोलकाता: चंद्रिमा भट्टाचार्य व उज्जवल विश्वास को फिर से मंत्री बनने के लिए सोमवार यानी 15 मई तक इंतजार करना पड़ेगा. पिछले सोमवार को ही इन दोनों का शपथ ग्रहण समारोह होनेवाला था, पर रविवार को राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी की तबीयत अचानक खराब हो गयी, इसलिए शपथ ग्रहण समारोह को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था.
राज्यपाल फिलहाल दक्षिण कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी नाक का सफल ऑपरेशन हुआ है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन के बाद श्री त्रिपाठी काफी हद तक स्वस्थ हैं. डॉक्टरों का मानना है कि कुछ एक दिन में वह पूरी तरह से ठीक हो जायेंगे आैर उन्हें अस्पताल से छोड़ दिया जायेगा. सूत्रों के अनुसार राज्यपाल की सहमति से आगामी सोमवार का दिन शपथ ग्रहण समारोह के लिए निर्धारित किया गया है. रविवार को अचानक राज्यपाल की नाक से खून निकलने लगा था, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भरती कराया गया.
राज्यपाल के अस्वस्थ होने की खबर पाकर उन्हें देखने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अस्पताल पहुंची थीं. वहीं मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी थी कि सोमवार को होनेवाला शपथ ग्रहण समारोह स्थगित कर दिया गया है. जल्द ही नयी तारीख निर्धारित की जायेगी. अब जब राज्यपाल तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं, तो उनकी सहमति से अगले सोमवार का दिन शपथ ग्रहण समारोह के लिए तय किया गया है. हाल ही में उपनिर्वाचन में विजयी हुए चंद्रिमा भट्टाचार्य व उज्जवल विश्वास को मंत्रिमंडल में दोबारा शामिल होने के लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा.