करुणामयी बाजार का आधुनिकीकरण
कोलकाता. महानगर के 13 नंबर बोरो के 115 नंबर वार्ड स्थित टालीगंज करुणामयी बाजार का आधुनिकीकरण किया जायेगा. पीपीपी मॉडल पर इस बाजार का आधुनिकीकरण होगा. इसके मद्देनजर बाजार समिति के साथ कोलकाता नगर निगम में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में मेयर परिषद सदस्य तारक सिंह सह मुख्य प्रबंधक (मार्केट) मुकुल पारुई […]
कोलकाता. महानगर के 13 नंबर बोरो के 115 नंबर वार्ड स्थित टालीगंज करुणामयी बाजार का आधुनिकीकरण किया जायेगा. पीपीपी मॉडल पर इस बाजार का आधुनिकीकरण होगा. इसके मद्देनजर बाजार समिति के साथ कोलकाता नगर निगम में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में मेयर परिषद सदस्य तारक सिंह सह मुख्य प्रबंधक (मार्केट) मुकुल पारुई समेत अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
तारक सिंह ने बताया कि यह बाजार सात मंजिली होगी. मार्केट के प्रथम तल पर दुकान लेनेवाले व्यवसायियों को साढ़े 12 फीसदी अतिरिक्त स्थान दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि मार्केट में पेयजल व सफाई की अलग से व्यवस्था की जायेगी. इसके मद्देनजर शनिवार से कार्य शुरू हो होगा. करीब 1.5 बीघा जमीन पर बाजार का आधुनिकीकरण होगा.
रविवार को होगा सर्वे
श्री सिंह ने बताया कि मार्केट में व्यवसायियों की संख्या की सटिक जानकारी लेने के लिए रविवार को सर्वे का कार्य किया जायेगा. इस कार्य के पूरा होने पर उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस कार्य में स्थानीय पार्षद रत्नासूर की मदद ली जायेगी.
लिफ्ट व शौचालय की रहेगी व्यवस्था
श्री सिंह ने बताया कि मार्केट में लिफ्ट व सुलभ शौचालय की व्यवस्था की जायेगी और खाली स्थान पर बागीचा लगाने की योजना है. उन्होंने बताया कि मार्केट में उच्च स्तरीय अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था की जायेगी.
केवल वैध को पुनर्वास
पार्षद रत्ना सूर ने बताया कि वर्तमान में करीब 110-120 व्यवसायी वैध तरीके से यहां दुकान लगाते हैं. ऐसे व्यवसायियों को ही पुनर्वास दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बाजार के निकट एक खाली जमीन भी है जिसे निगम खरीदने की कोशिश कर रहा है. अगर यह जमीन मिल जाती है तो बाजार का विस्तार किया जायेगा.