टैक्सी चालक की हैवानियत का शिकार युवक की मौत
कोलकाता. टैक्सी रिफ्यूजल को लेकर विवाद में एक टैक्सी चालक की हैवानियत के शिकार हुए युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. चालक ने उसके बाल पकड़ कर सिर टैक्सी की खिड़की से खींच लिया था. फिर चलती टैक्सी से करीब 100 मीटर तक उसे सड़क पर घसीटा था. फिर उसे सड़क पर फेंक कर […]
कोलकाता. टैक्सी रिफ्यूजल को लेकर विवाद में एक टैक्सी चालक की हैवानियत के शिकार हुए युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. चालक ने उसके बाल पकड़ कर सिर टैक्सी की खिड़की से खींच लिया था. फिर चलती टैक्सी से करीब 100 मीटर तक उसे सड़क पर घसीटा था. फिर उसे सड़क पर फेंक कर फरार हो गया.
बुरी तरह जख्मी युवक राजकुमार साव को अस्पताल ले जाया गया था. इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह 5.45 बजे एसएसकेएम अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. वह गार्डेनरीच रोड का रहनेवाला था. राज कुमार के भाई अमित कुमार साव ने बताया कि चिकित्सकों ने शुक्रवार सुबह 5.45 के करीब उसकी मौत होने की सूचना दी. चिकित्सकों के मुताबिक इस घटना में उसके शरीर के विभिन्न हिस्से के अलावा मूलत: सिर के अंदरूनी कुछ हिस्से में काफी गहरी चोट आयी थी. इसके कारण खून बंद नहीं हो पा रहा था. उसे बचाने वह असफल रहे.
आरोपी टैक्सी चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज : खबर पाकर वाटगंज थाने की पुलिस भी शुक्रवार को एसएसकेएम अस्पताल पहुंची. इस घटना के बाद फरार टैक्सी चालक शिवजी प्रसाद के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की हर संभव कोशिश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद टॉलीगंज इलाके में सड़क किनारे खड़ी उसकी टैक्सी तो जब्त कर ली गयी है, लेकिन कत्ल का आरोपी टैक्सी चालक शिवजी प्रसाद फरार है. वह बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का रहनेवाला है. इस जानकारी के बाद वाटगंज थाने की एक टीम बिहार भी रवाना हुई थी, लेकिन वह कोलकाता से भाग कर अपने गांव भी नहीं पहुंचा है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की तरफ से सभी मुकबिरों को सक्रिय कर दिया गया है.
दिल्ली में भी अपराध कर चुका है फरार टैक्सी चालक : आरोपी टैक्सी चालक के खिलाफ प्राथमिक जांच में पता चला कि कोलकाता में टैक्सी चलाने के पहले वह दिल्ली में प्राइवेट कार व टैक्सी चलाता था. दिल्ली में भी वह अपराध कर वहां से भागा हुआ था. वहां से भाग कर वह कोलकाता में आकर टैक्सी चलाने लगा था. दिल्ली पुलिस ने भी उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है. कोलकाता पुलिस के अलावा दिल्ली पुलिस भी फरार टैक्सी चालक की तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि ज्यादा दिन वह पुलिस की आखों में धूल नहीं झोंक पायेगा, कत्ल के इस आरोपी टैक्सी चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. राजकुमार के पिता लोकनाथ साव ने इसकी शिकायत वाटगंज थाने में दर्ज करायी थी.