बरकती के बयान के खिलाफ प्रदर्शन

कोलकाता. शाही इमाम के बयान के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोरचा की ओर से महात्मा गांधी रोड क्रासिंग के पास विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर भाजयुमो नेताओं ने शाही इमाम नुरूर रहमान बरकती की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं, विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो समर्थकों व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 8:52 AM
कोलकाता. शाही इमाम के बयान के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोरचा की ओर से महात्मा गांधी रोड क्रासिंग के पास विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर भाजयुमो नेताओं ने शाही इमाम नुरूर रहमान बरकती की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं, विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो समर्थकों व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. भाजयुमो ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके समर्थक शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस उन्हें बाधा दे रही थी.

उन्होंने पुलिस पर भाजयुमो समर्थकों पर लाठीचार्ज करने का भी आरोप लगाया. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने घटनास्थल से 40 भाजयुमो समर्थकों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में तय किया गया था कि देश के राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति व सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के अलावा और किसी की गाड़ी में लालबत्ती का प्रयोग नहीं किया जा सकता.

लेकिन उसके बाद भी टीपू सुलतान मसजिद के इमाम अपनी गाड़ी पर लालबत्ती लगा कर घूम रहे हैं. इस मौके पर भाजयुमो के अध्यक्ष तुषारकांति घोष ने शाही इमाम को गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक बरकती को गिरफ्तार नहीं किया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा. पथावरोध में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. भाजपा उत्तर पश्चिम जिला अध्यक्ष दिनेश पांडेय पूर्व अध्यक्ष किशन झवर, महासचिव राजेश राय, उपाध्यक्ष चंदा खरवार, सचिव सुनील हर्ष, कमलेश सिंह, रंजना अग्रवाल, आनंद खरवार, प्रभात जैन, कुशल पांडेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. पुलिस ने पथावरोध को हटाने के लिए बल प्रयोग किया. भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की हुई. बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी.

Next Article

Exit mobile version