यूरोपीय देशों के साथ पर्यावरण बचाने की मुहिम
हुगली : इंडो-यूरोप गंगेटिक आर्ट लीग यूरोपीय देशों के साथ मिल कर पर्यावरण बचाने की मुहिम चला रहा है. चुचुड़ा नेताजी नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कंज्यूमर एजुकेशन में रविवार अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार और प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन फ्रांस के कोलकाता दूतावास के कौंसुल जनरल दमिएन सयैद ने किया. अतिथि के तौर पर फ्रांसीएसे अल्लिएन्से के […]
हुगली : इंडो-यूरोप गंगेटिक आर्ट लीग यूरोपीय देशों के साथ मिल कर पर्यावरण बचाने की मुहिम चला रहा है. चुचुड़ा नेताजी नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कंज्यूमर एजुकेशन में रविवार अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार और प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन फ्रांस के कोलकाता दूतावास के कौंसुल जनरल दमिएन सयैद ने किया. अतिथि के तौर पर फ्रांसीएसे अल्लिएन्से के डायरेक्टर स्टिफन अमालीर, संस्था के अरूप गांगुली, मनोज साहा सहित कई गणमान्य मौजूद थे. यहां 20 स्कूलों को सम्मानित किया गया.