अब मिले नरम अंडे!

हुगली. उत्तरपाड़ा में एक गृहिणी को अद्भुत अंडे मिले हैं, जो देखने में पूरी तरह अंडे की शक्ल में हैं, लेकिन हाथ में लेने पर नरम लगते हैं और जहां दबायें, वहीं चपटे हो जा रहे हैं. दबने से चपटा स्थान धीरे-धीरे सामान्य हो जा रहा है. इस अद्भुत अंडे को लेकर प्लास्टिक के अंडे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 8:07 AM
हुगली. उत्तरपाड़ा में एक गृहिणी को अद्भुत अंडे मिले हैं, जो देखने में पूरी तरह अंडे की शक्ल में हैं, लेकिन हाथ में लेने पर नरम लगते हैं और जहां दबायें, वहीं चपटे हो जा रहे हैं. दबने से चपटा स्थान धीरे-धीरे सामान्य हो जा रहा है. इस अद्भुत अंडे को लेकर प्लास्टिक के अंडे का आतंक उत्तरपाड़ा में नये सिरे से फ़ैल गया है.
बीते दिनों कई जगहों पर प्लास्टिक के अंडे मिलने की खबर के बाद मुखयमंत्री ममता बनर्जी ने कई बाजारों में छापा मरवा कर अंडों के नमूने लेबोरेटरी में जांच करवाने के बाद प्लास्टिक के अंडे की बात को नकार दिया था. उन्होंने कहा था कि राज्य में इस तरह के अंडे मिलने की बात पूरी तरह गलत है. साथ ही यह भी कहा था कि अंडा खाने में कोई खराबी नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सुरक्षित है. इसलिए निर्भय होकर अंडे खायें.
आज नरम अंडे पाये जाने पर फिर से प्लास्टिक के अंडे का आतंक लौट आया है. उत्तरपाड़ा के शिमुलतला की निवासी मधुमिता मुखोपाध्याय के घर पर बाजार से अंडे लाये गये थे. अंडे नरम निकलने पर उसने आसपास के लोगों को इसके बारे में बताया. मधुमिता चाहती हैं कि नरम अंडे की किसी लैब में जांच करायी जाये और इसकी सच्चाई को उजागर किया जाये.

Next Article

Exit mobile version