कांग्रेस ने किया पथावरोध
कोलकाता. नगरपालिका चुनाव में हुई हिंसा के खिलाफ और फिर से चुनाव की मांग करते हुए सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताआें ने सोमवार दोपहर बउबाजार में बैंक ऑफ इंडिया के पास पथावरोध किया, जो लगभग आधे घंटे तक चला. पथावरोध व विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस सचिव इसलाम खान, प्रशांत दत्ता, इमरान खान, मुख्तार अहमद इत्यादि […]
कोलकाता. नगरपालिका चुनाव में हुई हिंसा के खिलाफ और फिर से चुनाव की मांग करते हुए सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताआें ने सोमवार दोपहर बउबाजार में बैंक ऑफ इंडिया के पास पथावरोध किया, जो लगभग आधे घंटे तक चला. पथावरोध व विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस सचिव इसलाम खान, प्रशांत दत्ता, इमरान खान, मुख्तार अहमद इत्यादि ने किया. कांग्रेस नेताआें ने पुजाली, डोमकल व रायगंज नगरपालिकाआें के चुनाव फिर से करवाने की मांग की.
उन्होंने इलजाम लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने बाहर से लाये गये समाजविरोधियों के बल पर विपक्षी दलोंं को चुनाव प्रक्रिया में शामिल ही होने नहीं दिया. चुनाव के नाम पर मजाक किया गया है.
सबसे खराब रवैया तो राज्य चुनाव आयोग का है, जिसने इतनी बड़ी चुनावी धांधली की आेर से आंख बंद कर ली है. कांग्रेस नेताआें ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गयी तो राज्य भर में जोरदार आंदोलन चलाया जायेगा. हम लोग खामोश नहीं बैठेंगे.