राज्य चुनाव आयोग कार्यालय के सामने प्रदर्शन
कोलकाता. प्रदेश भाजपा ने रायगंज, डोमकल और पुजाली नगरपालिका में हुए चुनाव को रद्द करने की मांग पर सोमवार को राज्य चुनाव आयोग कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शिशिर बाजोरिया ने मतदान रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि राज्य में मात्र सात नगरपालिकाओं का चुनाव था […]
कोलकाता. प्रदेश भाजपा ने रायगंज, डोमकल और पुजाली नगरपालिका में हुए चुनाव को रद्द करने की मांग पर सोमवार को राज्य चुनाव आयोग कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शिशिर बाजोरिया ने मतदान रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि राज्य में मात्र सात नगरपालिकाओं का चुनाव था और सिर्फ सात नपा चुनाव में अगर इस प्रकार की अराजकता व हिंसा देखने को मिली तो आगामी पंचायत चुनाव में क्या होगा.
राज्य चुनाव आयोग सात नगरपालिकाओं में ही सही तरीके से चुनाव नहीं करा पाया तो पंचायत चुनाव में क्या होगा. इस दौरान हुई हिंसा को सिर्फ बंगाल नहीं, बल्कि पूरे देश ने देखा.
रायगंज, डोमकल और पुजाली में मतदान के नाम पर खिलवाड़ हो रहा था. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस द्वारा एक के बाद एक बूथों और वार्डों को लूटा गया. उन्होंने कहा है कि राज्य का चुनाव आयोग, ममता आयोग बन गया है. सत्ताधारी दल के इशारे पर पुलिस भी काम कर रही है इसलिए भाजपा ने तीनों नगरपालिकाओं में पुनर्मतदान की मांग की.