काम के दबाव में डाकिया ने की खुदकुशी

कोलकाता. सोदपुर की नाटागढ़ त्रिनाथ कॉलोनी में एक डाकिया के खुदकुशी करने को लेकर तनाव फैल गया. वह बेलघरिया के उप डाकघर में कार्यरत था. उसका नाम अभिजीत राय बताया गया है. सुबह परिवार के लोगों ने कमरे में फंदे से लटका उसका शव बरामद किया. घटना की सूचना घोला थाना की पुलिस को दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 8:10 AM
कोलकाता. सोदपुर की नाटागढ़ त्रिनाथ कॉलोनी में एक डाकिया के खुदकुशी करने को लेकर तनाव फैल गया. वह बेलघरिया के उप डाकघर में कार्यरत था. उसका नाम अभिजीत राय बताया गया है.

सुबह परिवार के लोगों ने कमरे में फंदे से लटका उसका शव बरामद किया. घटना की सूचना घोला थाना की पुलिस को दी गयी. बताया जाता है कि 10 दिनों पहले उसका स्थानांतरण कमरहट्टी रथतल्ला के सब पोस्ट ऑफिस में हुआ था. उस पर काम को लेकर काफी दबाव रहता था. सूत्रों के मुताबिक, काम में काफी दबाव की वजह से उसने फांसी लगा कर खुदकुशी की है. शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है.

सुसाइड नोट में उसने अत्याधिक काम के दबाव की वजह से खुदकुशी करने की बात कहीं है. इसके पहले वह आगरपाड़ा के सूर्य सेन नगर पोस्टऑफिस में कार्यरत था. अत्याधुनिक सीबीएस ट्रेनिंग के बगैर ही उसका स्थानांतरण किया गया था, जिसकी वजह से उसे काम में असुविधा हो रही थी. उसकी अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version