मंत्री के रूप में चंद्रिमा व उज्ज्वल ने ली शपथ
कोलकाता: राज्य की ममता बनर्जी सरकार में दो नये मंत्रियों को शामिल किया गया है. सोमवार को राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में चंद्रिमा भट्टाचार्य व उज्ज्वल विश्वास को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. श्री विश्वास जेल प्रशासन, शरणार्थी राहत एवं पुनर्वास विभाग का मंत्री बनाया गया है जबकि चंद्रिमा […]
कोलकाता: राज्य की ममता बनर्जी सरकार में दो नये मंत्रियों को शामिल किया गया है. सोमवार को राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में चंद्रिमा भट्टाचार्य व उज्ज्वल विश्वास को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. श्री विश्वास जेल प्रशासन, शरणार्थी राहत एवं पुनर्वास विभाग का मंत्री बनाया गया है जबकि चंद्रिमा भट्टाचार्या स्वास्थ्य और ई-गवर्नेंस विभाग की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होंगी.
वहीं जेल प्रशासन, शरणार्थी राहत एवं पुनर्वास विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे अवनि जोआरदार बिना प्रभार के मंत्री रहेंगे. तृणमूल कांग्रेस सरकार में 42 मंत्री थे, दो नये मंत्री शामिल होने के साथ अब इनकी संख्या बढ़ कर 44 हो गयी है. शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी कैबिनेट के कई सहयोगियों और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौजूद थीं. सूत्रों के अनुसार इसी महीने ममता सरकार में एक आैर रद्दोबदल होगा. कुछ मंत्रियों के विभाग बदले जाने की संभावना है. इसकी जानकारी देते हुए स्वंय ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली से लौट कर वह अपने मंत्रिमंडल में एक और मामूली फेरबदल करेेंगी.
गौरतलब है कि यह शपथ ग्रहण समारोह पिछले सोमवार को होने वाला था, पर राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के अचानक बीमार हो जाने के कारण कार्यक्रम को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर देना पड़ा था. चंद्रिमा भट्टाचार्या 2011 में सत्ता में आयी पहली तृणमूल कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य कानून राज्यमंत्री थीं. पर पिछले विधानसभा चुनाव में हार के कारण उन्हें मंत्रिपद गंवाना पड़ गया था. वह गत महीने कांथी दक्षिण विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में जीती थीं. वहीं उज्जवल विश्वास भी पूर्ववर्ती तृणमूल कांग्रेस सरकार में मंत्री थे. वह कृष्णनगर दक्षिण विधानसभा सीट से जीते थे, लेकिन उन्हें पिछले वर्ष राज्य मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया था.