17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में लोकतंत्र की हो रही हत्या: येचुरी

कोलकाता. पूरे राज्य में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. विपक्षी दलों को दबाने की कोशिश तो जारी है ही, दूसरी ओर लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है. गत रविवार को हुए सात निकायों के चुनाव में उपरोक्त बातें फिर सच साबित हुईं. बूथ कैप्चर, हिंसा और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं […]

कोलकाता. पूरे राज्य में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. विपक्षी दलों को दबाने की कोशिश तो जारी है ही, दूसरी ओर लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है. गत रविवार को हुए सात निकायों के चुनाव में उपरोक्त बातें फिर सच साबित हुईं. बूथ कैप्चर, हिंसा और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं पर हमले की घटनाएं सामने आयीं और प्रशासन महज मूकदर्शक की भूमिका पालन करता नजर आया. यह आरोप माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने लगाया है.

माकपा नेता ने भाजपा और आरएसएस की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि देश में धर्म का नाम लेकर राजनीति की जा रही है. एक धर्म की बातें कर लोगों के बीच मतभेद पैदा करने व उन्हें विभाजित करने की कोशिश जारी है.

इतना ही नहीं नया उदारवादी नीति और पूंजीवादी नीति की वजह से केवल कारपोरेट जगत के लोग मुनाफा कमा रहे हैं लेकिन किसान, श्रमिक और आम लोगों की स्थिति समय के साथ विषम होती जा रही है. कथित तौर पर गत कुछ वर्षों में आइटी उद्योग में करीब एक लाख से ज्यादा कर्मियों को छंटनी हुई. ऐसे ही स्थिति कई क्षेत्रों की भी रही. श्रमिक और किसानों की स्थिति और दयनीय है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र पर होने वाले हमले, सांप्रदायिकता, पूंजीवादी नीतियों के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें