निकाय चुनाव की मतगणना आज
कोलकाता/सिलीगुड़ी : राज्य की सात नगरपालिकाओं में हुए चुनाव के लिए बुधवार को मतगणना होगी. इनमें दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र की चार नगरपालिकाएं दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, मिरिक व कर्सियांग सहित रायगंज, डोमकल व पुजाली शामिल हैं. प्रशासन ने मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया है. सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किये गये हैं. मतगणना […]
कोलकाता/सिलीगुड़ी : राज्य की सात नगरपालिकाओं में हुए चुनाव के लिए बुधवार को मतगणना होगी. इनमें दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र की चार नगरपालिकाएं दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, मिरिक व कर्सियांग सहित रायगंज, डोमकल व पुजाली शामिल हैं. प्रशासन ने मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया है. सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किये गये हैं.
मतगणना स्थल को किले में तब्दील कर दिया गया है. मंगलवार को ही वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी. स्ट्रांग रूम सुबह 7.30 बजे खोला जायेगा. आठ बजे से मतगणना शुरू हो जायेगी. मतगणना केंद्र में सिर्फ उम्मीदवारों व उनके एजेंटों को ही प्रवेश करने की अनुमति होगी. सुबह 10.30 बजे तक सभी परिणाम आ जाने की संभावना है.