Advertisement
मालदा में आंधी-तूफान ने मचायी तबाही, एक की मौत
मालदा: भारी आंधी-तूफान ने मालदा जिले के आम किसानों की कमर तोड़ दी है. इस तूफान से आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है. बड़े पैमाने पर आम से पेड़ गिर गये हैं. इसके अलावा दीवार गिरने से एक आम किसान की भी मौत हो गयी. मंगलवार सुबह आंधी-तूफान के बाद विभिन्न बागानों में […]
मालदा: भारी आंधी-तूफान ने मालदा जिले के आम किसानों की कमर तोड़ दी है. इस तूफान से आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है. बड़े पैमाने पर आम से पेड़ गिर गये हैं. इसके अलावा दीवार गिरने से एक आम किसान की भी मौत हो गयी.
मंगलवार सुबह आंधी-तूफान के बाद विभिन्न बागानों में आम चुननेवालों की भीड़ लग गयी. आंधी-तूफान से इतने आम गिरे कि मंगलवार को कच्चा आम लोग 50 पैसे से एक रुपये किलो की दर पर बेच रहे थे. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात को करीब नौ बजे आंधी-तूफान की शुरुआत हुई. इसी दौरान हबीबपुर थाना अंतर्गत भवानीपुर ग्राम पंचायत इलाके में दीवार गिरने से लालटू मंडल (40) नामक आम किसान की मौत हो गयी. एक अन्य व्यक्ति घायल भी हो गया है. दीवार गिरने से लालटू बुरी तरह से घायल हो गया था. उसे मालदा मेडिकल कॉलेज लाया गया. इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गयी. आंधी-तूफान से हुए नुकसान की रिपोर्ट जिला प्रशासन द्वारा तैयार की जा रही है.
आंधी-तूफान से हिली में सर्वाधिक नुकसान, आठ घंटे बिजली रही गुल
बालूरघाट. दक्षिण दिनाजपुर जिले के कई इलाकों में सोमवार की रात आयी आंधी-तूफान में सबसे अधिक नुकसान हिली ब्लॉक में हुआ है. मंगलवार सुबह से ही ब्लॉक प्रशासन व ग्राम पंचायत ने नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन ने आंधी और तूफान से हुए नुकसान की पूरी रिपोर्ट मंगायी है. स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार हिली के साथ ही जिले के अन्य सात ब्लॉकों में भी आंधी-तूफान ने तबाही मचायी है. हालांकि सर्वाधिक नुकसान हिली ब्लॉक में हुआ है. किसी जान के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है.
सोमवार शाम से ही मौसम ने मिजाज बदलना शुरू कर दिया था. आसमान में काले बादल छा गये थे. रात को आंधी-तूफान के साथ ही ओलावृष्टि शुरू हो गयी. हिली इलाके में काफी कच्चे मकान को नुकसान पहुंचा है. कई इलाकों में बड़े-बड़े पेड़ सड़क पर गिर गये. बिजली के तार व पोल गिरने से विद्युत सेवा प्रभावित हुई. बालूरघाट शहर में भी बिजली गुल हो गयी. करीब सात-आठ घंटे बाद बालूरघाट शहर में बिजली सेवा बहाल कर दी गयी है. हिली इलाके में बिजली सेवा दुरूस्त करने का काम जारी है. इसके अलावा सड़क पर गिरे पेड़ों को काटकर हटाया जा रहा है. हिली के बीडीओ संजय सुब्बा ने बताया है कि ओलावृष्टि से फसल को भी नुकसान हुआ है. पूरे नुकसान की रिपोर्ट बनायी जा रही है. पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद वह इसे जिला अधिकारी को सौंप देंगे.
कहां-कहां हुआ नुकसान
ओल्ड मालदा, इंगलिश बाजार, हबीबपुर, गाजोल, बामनगोला, कालियाचक, मानिकचक सहित विभिन्न ब्लॉकों में आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है. लक्ष्मण भोग, गोपाल भोग, हिमसागर, आम्रपल्ली प्रजाति के आम भी गिरे हैं. आम को चुनने के लिए सुबह से ही आम बागानों में गांववालों की भीड़ लग गयी. बागान मालिक भी मजदूरों को लगाकर पेड़ से झड़े आम जमा कर रहे थे. कई थोक कारोबारी भी आम खरीदने के लिए बागानों में पहुंचे. एक रुपये किलो से अधिक की कीमत इन लोगों ने नहीं दी. 50 पैसे किलो की दर पर भी कच्चे आम खरीदे गये. हालांकि अब भी काफी किसानों का कहना है कि इस साल आम की फसल इतनी अच्छी है कि आंधी-तूफान से आम गिरने के बाद भी किसानों को कोई खास नुकसान नहीं होगा.
अब भी आम की काफी फसल सुरक्षित : उद्यान विभाग
उद्यान पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राहुल चक्रवर्ती का कहना है कि हर साल इस मौसम में आंधी-तूफान से आम को नुकसान होता है. अभी भी बहुत अधिक नुकसान की आशंका नहीं है. पेड़ में अभी भी काफी आम लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement