मंत्री बाबुल ने किया सड़क का उदघाटन

रानीगंज. सांसद निधि से बनाए गए रानीगंज ब्लॉक के अंतर्गत रोटी बाटी ग्राम पंचायत अधीन चपुई इलाके चप्पल इलाके चकरी ग्राम में सांसद निधि से बनाये गये ढलाई रास्ता का उद्घाटन केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री आसनसोल लोकसभा के सांसद बाबुल सुप्रियो ने किया. मालूम हो िक रास्ते का उद्घाटन बीते 2 दिन पूर्व अंचल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 7:48 AM
रानीगंज. सांसद निधि से बनाए गए रानीगंज ब्लॉक के अंतर्गत रोटी बाटी ग्राम पंचायत अधीन चपुई इलाके चप्पल इलाके चकरी ग्राम में सांसद निधि से बनाये गये ढलाई रास्ता का उद्घाटन केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री आसनसोल लोकसभा के सांसद बाबुल सुप्रियो ने किया.

मालूम हो िक रास्ते का उद्घाटन बीते 2 दिन पूर्व अंचल के ग्राम पंचायत प्रधान सुभद्रा बावरी एवं उपप्रधान विनोद नोनिया ने कर िदया था. सांसद बाबुल सुप्रियो के लगाया गया शिलापट्ट भी टूट गया था.

मौके पर सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि रात के अंधेरे में शिलापट्ट तोड़ देने से लोगों के दिल में किसी को मिटाया नहीं जा सकता है. मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सभापति सिंह, सूरज मंडल, तपन मंडल, दिनेश सोनी, शमशेर सिंह, कैलाश गिरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version