मंगलाहाट की समस्या को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक
हावड़ा. एशिया के प्रचीन हाट मंगला हाट की समस्या को लेकर बुधवार को शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने हावड़ा के मेयर, डीएम एवं पुलिस कमिश्नर के साथ एक बैठक की. इस बैठक में हाट के कुछ व्यापारी भी शामिल थे. बैठक में श्री हकीम ने मंगलाहाट से संबंधित समस्याओं को लेकर पुलिस से एक […]
हावड़ा. एशिया के प्रचीन हाट मंगला हाट की समस्या को लेकर बुधवार को शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने हावड़ा के मेयर, डीएम एवं पुलिस कमिश्नर के साथ एक बैठक की. इस बैठक में हाट के कुछ व्यापारी भी शामिल थे. बैठक में श्री हकीम ने मंगलाहाट से संबंधित समस्याओं को लेकर पुलिस से एक रिपोर्ट मांगी थी.
इस विषय को लेकर पुलिस ने बुधवार को राज्य सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी जिसमें कहा गया है कि मंगलाहाट पर अगर ठीक प्रकार से ध्यान नहीं दिया गया तो किसी भी समय कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है. इस बैठक में इसके अलावा अन्य विषयों पर भी चर्चा की गयी. मंगलाहाट में अक्सर होनेवाली जाम की समस्या को लेकर भी चर्चा की गयी. सभी समस्याओं के निबटारे के लिए डीएम, सीपी एवं मेयर को लेकर एक तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित की जायेगी.
इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की व्यवस्था की जायेगी. मंगलाहाट की समस्या एवं इसके समाधान को लेकर इसे किसी अन्य स्थान पर ले जाने पर भी चर्चा की जा रही है.