बड़ाबाजार : केमिकल गोदाम में आग
कोलकाता. बड़ाबाजार इलाके में बुधवार सुबह एक बंद गोदाम में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग पोर्तुगीज चर्च स्ट्रीट स्थित एक केमिकल गोदाम में सुबह 9.15 के करीब लगी थी. खबर पाकर दमकल विभाग के छह इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचकर आग बुझाने में जुट गये. इलाके के लोगों ने बताया कि सुबह […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
May 18, 2017 7:49 AM
कोलकाता. बड़ाबाजार इलाके में बुधवार सुबह एक बंद गोदाम में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग पोर्तुगीज चर्च स्ट्रीट स्थित एक केमिकल गोदाम में सुबह 9.15 के करीब लगी थी. खबर पाकर दमकल विभाग के छह इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचकर आग बुझाने में जुट गये. इलाके के लोगों ने बताया कि सुबह नौ बजे के करीब उन्होंने बंद गोदाम के अंदर से धुआं निकलता देखा और दमकल कर्मी को इसकी खबर दी.
सूचना पाकर कुछ ही देर में वे मैके पर पहुंचे. वहां की संकरी गली होने के कारण घटनास्थल पर पहुंचने में कर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इधर खबर पाकर बड़ाबाजार थाने की पुलिस के अलावा डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) के कर्मी वहां पहुंचकर आसपास के लोगों को वहां से हटाने लगे. आग बुझाने के दौरान दमकल विभाग के 10 कर्मी बुरी तरह से झुलस गये. इधर आसपास के इलाके के पांच लोग भी दमघोंटू धुएं के कारण बीमार पड़ गये. सभी को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया. वहां पांच दमकलकर्मियों की हालत नाजुक बनी हुई है.
दमकल कर्मियों के मुताबिक केमिकल गोदाम के बंद होने के कारण आग गोदाम के अंदर ही सिमटी हुई थी. जैसे ही गोदाम का प्रमुख दरवाजा खोला गया, इसी समय अंदर से आग की लपटें अचानक बाहर निकली और इसके चपेट में आकर 10 दमकलकर्मी वहीं झुलस गये. सभी के सिर, हाथ, चेहरे व छाती का हिस्सा झुलस गये हैं. मेडिकल काॅलेज अस्पताल में चिकित्सकों की टीम सभी का इलाज कर रही है. जो लोग इस घटना में जख्मी हुए, उनमें से दो को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी, बाकी लोग अस्पताल में इलाजरत हैं.
तकरीबन तीन घंटे की कड़ी मशक्तत के बाद गोदाम को चारो तरफ से घेरकर उस पर पानी डालने के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाने में दमकलकर्मियों को कामयाबी मिली. गोदाम के अंदर अग्निशमन उपकरण की क्या व्यवस्था थी या नहीं, इसकी जांच करने के बाद दमकल विभाग की ओर से अगली कार्रवाई की जायेगी. गोदाम के अंदर की स्थिति देखकर प्राथमिक तौर पर दमकलकर्मी आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बता रहे हैं.
आग बुझाने में झुलसे दमकलकर्मियों के नाम
1.राजदीप पाल (26)
2.ताहिर सानाई (35)
3.तापस कुशारी (52)
4.नारायण दास (37)
5.अरिंदम चटर्जी (30)
6.सुदीप अदक (37)
7.अनिर्वाण दे (20)
8. संजय अधिकारी (30)
9: विमान साधुखां (34)
10. कपिलदेव चटर्जी (32)
जख्मी लोगों के नाम
1. वकील अहमद (37)
2.जान मोहम्मद (42)
3.महबूब अली (40)
मामूली घायलों के नाम
1. तापस अधिकारी
2.मोहम्मद इकबाल