25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिपक्षीय समझौता ही हर जूट मिल में होगा लागू : दोला सेन

हुगली. अंगस जूट मिल के गिरजा गेट पर तृणमूल ट्रेड यूनियन की एक सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए यूनियन की अध्यक्ष और राज्यसभा की सांसद दोला सेन ने कहा कि वह जमाना लद गया, जब मजदूरों के हित में काम करने की बात कर कुछ यूनियन के लोग प्रबंधन की दलाली करते थे […]

हुगली. अंगस जूट मिल के गिरजा गेट पर तृणमूल ट्रेड यूनियन की एक सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए यूनियन की अध्यक्ष और राज्यसभा की सांसद दोला सेन ने कहा कि वह जमाना लद गया, जब मजदूरों के हित में काम करने की बात कर कुछ यूनियन के लोग प्रबंधन की दलाली करते थे और त्रिपक्षीय समझौता पर हस्ताक्षर नहीं करते थे और मिल में आकर द्विपक्षीय समझौता कर लेते थे. वह सब वाम मोरचा के जमाने में होता था. अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य की सत्ता में हैं.

ऐसे में यह सब नहीं चलेगा. त्रिपक्षीय समझौते को सीटू से लेकर बीएमएस तक को मानना होगा. प्रबंधन को भी मनमाने ढंग से मजदूरों का शोषण बंद करना होगा. जूट मिलों की जमीनी हकीकत जानने के लिए वह राज्य की 55 जूट मिलों का दौरा कर रही हैं. वह टीटागढ़ के केल्विन, एंपायर और हाजीनगर के हुकुमचंद जूट मिल का दौरा करने के बाद अंगस जूट मिल गेट पर पहुंचीं.

कल वह हावड़ा जायेंगी. इस सभा को उनके अलावा विधायक व भाटपाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन अर्जुन सिंह, भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन मनोज उपाध्याय, विद्युत राउत, तारक सिंह, नूर हसन, चन्ना राजभर सहित अन्य कई नेताओं ने संबोधित कर मजदूरों की हित की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें