तृणमूल के दो गुटों में झड़प के बाद पुरसुड़ा में तनाव

हुगली. पुरसुड़ा में अक्सर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में संघर्ष की घटनाएं होती रहती हैं. ताजा मामला श्यामपुर का है. यहां एक आगजनी को केंद्र कर भारी हंगामा मचा. मामले को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद ही स्थिति नियंत्रण में आयी. हालांकि पुलिस ने लाठीचार्ज की घटना से इंकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 7:59 AM
हुगली. पुरसुड़ा में अक्सर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में संघर्ष की घटनाएं होती रहती हैं. ताजा मामला श्यामपुर का है. यहां एक आगजनी को केंद्र कर भारी हंगामा मचा. मामले को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद ही स्थिति नियंत्रण में आयी. हालांकि पुलिस ने लाठीचार्ज की घटना से इंकार किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुरसुड़ा में तृणमूल कांग्रेस के दो गुट हैं. एक गुट पूर्व विधायक शेख परवेज रहमान का है और दूसरा विधायक नुरुजम्मान का.

आरोप है कि गुरुवार सुबह नूरजम्मान के समर्थकों ने पुरसुड़ा श्यामपुर के एक तृणमूल समर्थक के घर पर रखे धान गादा में आग लगा दी. इस घटना के विरोध में परवेज के समर्थकों ने मौके पर पहुंचकर इस आगजनी के खिलाफ पथावरोध शुरू कर दिया.

यह खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति गंभीर होने के कारण लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया और अवरोध हटाया. इस घटना में श्यामपुर ग्राम पंचायत के प्रधान अकरम हुसैन मल्लिक, तृणमूल पंचायत समिति के अनीश रंजन मांझी, तृणमूल ब्लॉक के अध्यक्ष जयदेव झा सहित कई लोग घायल हो गये. सभी को स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version