बंगाल में नामांकन आज से
कोलकाता: लोकसभा चुनाव के चौथे और पांचवें चरण के मतदान के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. चौथे चरण में असम, सिक्किम और त्रिपुरा की सात लोकसभा सीटों के लिए 12 अप्रैल को मतदान होना है. वहीं, पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल की चार कूचबिहार, जालपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और अलीपुरदुआर, झारखंड की छह लोकसभा […]
कोलकाता: लोकसभा चुनाव के चौथे और पांचवें चरण के मतदान के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. चौथे चरण में असम, सिक्किम और त्रिपुरा की सात लोकसभा सीटों के लिए 12 अप्रैल को मतदान होना है.
वहीं, पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल की चार कूचबिहार, जालपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और अलीपुरदुआर, झारखंड की छह लोकसभा सीट गिरिडीह, रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर, सिंहभूम (अनुसूचित जनजाति) और खूंटी (अनुसूचित जनजाति) सहित देश की कुल 121 सीटों के लिए 17 अप्रैल को वोट पड़ेंगे.
अधिसूचना जारी होते ही नामांकन का काम शुरू हो जायेगा. पांचवें चरण में 17 अप्रैल को मतदान होना है. राज्य निर्वाचन कार्यालय ने नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दे दिया है. आचार संहिता और प्रत्याशियों द्वारा दिये जानेवाले शपथ के प्रारूप की भी जानकारी दी गयी है. इसका कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है.