तृणमूल कांग्रेस नेता की गोली मार कर हत्या, अपहर्ताओं के चंगुल से युवक लौटा
रानीगंज. रानीगंज थाना के राजपाड़ा निवासी सौरभ माथुर (19) सिंगरौली रेलवे स्टेशन पर अपहरणकर्ताओं के चुंगल से निकल कर रानीगंज घर सकुशल आने में कामयाब रहा. परिजन खुश है. उसके पिता संजय माथुर ने बताया कि बीते 14 मई को वह घर के बाहर गया था. देर रात तक वापस घर नहीं लौटा. काफी तलाश […]
रानीगंज. रानीगंज थाना के राजपाड़ा निवासी सौरभ माथुर (19) सिंगरौली रेलवे स्टेशन पर अपहरणकर्ताओं के चुंगल से निकल कर रानीगंज घर सकुशल आने में कामयाब रहा. परिजन खुश है. उसके पिता संजय माथुर ने बताया कि बीते 14 मई को वह घर के बाहर गया था. देर रात तक वापस घर नहीं लौटा. काफी तलाश के बाद रानीगंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी.
सोमवार की सुबह सौरभ ने मोबाइल फोन पर पिता को बताया कि वह सिंगरौली रेलवे स्टेशन पर है एवं अपहरणकर्ताओं से बच निकलने में कामयाब रहा है. सौरव ने जीआरपी से संपर्क किया. इसके बाद वे खुद जाकर अपने बेटे को ले आये.
सौरभ ने बताया कि रविवार को वह अरु ण टॉकीज हॉल के पास जा रहा था. तारबंगला मोड के पास तीन लड़के मुंह में कपड़ा बांधे हुए थे. गले के पीछे पिन से कुछ चुभाया. वह बेहोश हो गया. होश आने पर देखा कि वह ट्रेन में हैं एवं उसके साथ तीन युवक हैं. उनके पास हथियार भी था. टीटीइ के आने के बाद तीनों युवक दूसरी बोगी में चले गये. वह ट्रेन से उतर गया. पुलिस जांच कर रही है.