अश्लील हरकत का विरोध करने पर महिला को पीटा
कोलकाता़: अश्लील हरकत का विरोध करने पर एक महिला को उसके पति के दोस्त ने जमकर पीटा. आरोपी का नाम उत्तम सरकार है़ घायल महिला को हाबरा स्थित बड़गाछी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है. यह घटना गत रविवार उत्तर 24 परगना जिले के हाबड़ा थाना क्षेत्र के […]
उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है. यह घटना गत रविवार उत्तर 24 परगना जिले के हाबड़ा थाना क्षेत्र के गोबरडांगा के लखीमपुर इलाके की है. महिला का आरोप है कि शनिवार काे अस्पताल से छुट्टी मिलने पर वह आरोपी उत्तम के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराने गये थी.
लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया. महिला ने बताया कि वह गोबरडांगा इलाके की रहने वाली है. इसलिए पुलिस ने उसे गोबरडांगा फांड़ी में केस दर्ज कराने की बात कही. जानकारी के अनुसार आरोपी उत्तम सरकार पीड़िता के पति का दोस्त है. पति के साथ वह अक्सर घर आता था. पति जब नशे में होता था तब वह महिला को अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने को कहता था. आरोप लगाया कि गत शनिवार को भी उसका पति नशे की हालत में उत्तम के साथ घर आया था़ उत्तम ने मौके का फायदा उठा कर महिला से अश्लील हरकत करने का प्रयास किया. विरोध करने पर उसे बुरी तरह पीटा.