जिम करते समय आइटी कर्मी की अस्वाभाविक मौत
कोलकाता़: जिम करते समय एक आईटी कर्मी की रहस्यम तरीके से मौत हो गयी़ मृतक की पहचान बेंगलुरु निवासी समर (24 ) के रूप में की गयी़ यह घटना शनिवार सुबह 9 बजे के करीब घटी़ घटना की जानकारी लगते ही न्यूटाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है़ पुलिस […]
कोलकाता़: जिम करते समय एक आईटी कर्मी की रहस्यम तरीके से मौत हो गयी़ मृतक की पहचान बेंगलुरु निवासी समर (24 ) के रूप में की गयी़ यह घटना शनिवार सुबह 9 बजे के करीब घटी़ घटना की जानकारी लगते ही न्यूटाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है़ पुलिस के अनुसार उसके शरीर पर दो जगह चोट के निशान पाये गये है़ं.
पुलिस का अनुमान है कि ट्रेडमिल से गिरने के कारण यह निशान हुए होंगे. पुलिस जीत के सीसीटीवी फूटेज की जांच कर मामले की छानबीन करने में जुटी है़ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है़.
अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है़ समर कोलकाता के एक नामी आईटी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था़ वह अपने तीन साथियों के साथ सॉल्टलेेक स्थित के ब्लॉक में किराये के मकान में रहता था़ रोज की तरह शनिवार सुबह भी अपने दफ्तर के जिम में कसरत करने गया था़ ट्रेडमिल पर दौड़ते समय अचानक बेहोस होकर गिर गया़ उसके बाद उसे उठा कर अस्पताल ले जाया गया़, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया़.