मिली अहम जानकारी

कोलकाता : बारासात में अनुपम सिंह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार उसकी पत्नी मनुआ मजूमदार और उसके प्रेमी अजीत राय से हिरासत में पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारी मिली है. पुलिस ने बताया कि हत्या के पहले मनुआ और अजीत ने शारीरिक संबंध बनाये थे. पूछताछ में अजीत ने बताया कि दोनों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 9:55 AM
कोलकाता : बारासात में अनुपम सिंह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार उसकी पत्नी मनुआ मजूमदार और उसके प्रेमी अजीत राय से हिरासत में पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारी मिली है. पुलिस ने बताया कि हत्या के पहले मनुआ और अजीत ने शारीरिक संबंध बनाये थे. पूछताछ में अजीत ने बताया कि दोनों के बीच काफी समय से शारीरिक संबंध था.
पुलिस ने अनुपम सिंह के तीन लापता फोन में एक को बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मनुआ का कई लोगों के साथ संपर्क था. पुलिस ने बताया कि मनुआ ने अपने सभी राज अपने पिता से बताये थे, जिसकी वजह से उसकी मां उसे पसंद नहीं करती थी. पुलिस ने बताया कि पति के हत्या करने के बाद दोनों ने दो महीने में शादी करने की योजना बनायी थी. इधर, मनुआ अभी भी हिरासत में टूटी नहीं है. पुलिस के सवाल पर वह मुस्कराती रहती है, जबकि पूछताछ में उसका प्रेमी अजीत टूट गया है. मनुआ एमए पास है, जबकि उसका प्रेमी अजीत मध्यमिक फेल है. अजीत अपनी पत्नी को पहले ही छोड़ चुका है.
मनुआ बारासात नगरपालिका के शिक्षा दफ्तर में कर्मचारी है. शनिवार को नगरपालिका की ओर से मनुआ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. गौरतलब है कि तीन मई को मनुआ के निर्देश पर उसके प्रेमी अजीत ने उसके पति अनुपम सिंह के घर पहुंचने पर लोहे की छड़ से सिर पर वार किया था. इसके बाद चाकू से उसके हाथ की नस काट दी थी. मरने के पहले अपने पति की चीख को मनुआ फोन पर सुन रही थी. इधर, स्थानीय विरोध की वजह से बारासात थाना की पुलिस रथतल्ला इलाके में दोनों को लेकर घटना को दुहरा नहीं पा रही है. घटना को लेकर बारासात के रथतल्ला इलाके में काफी क्षोभ है. स्थानीय लोगों ने मनुआ के विरुद्ध कठोर सजा की मांग को लेकर इलाके में पोस्टर लगा दिया है.

Next Article

Exit mobile version