मगही को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का मिला आश्वासन
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री से की बात कोलकाता : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मगही भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है. मगही मगध नागरिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस […]
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री से की बात
कोलकाता : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मगही भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
मगही मगध नागरिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस सिंह ने पटना में पूर्व सीएम के सरकारी आवास पर उनसे मुलाकात की. श्री मांझी ने कहा कि वह दिल्ली गये थे. प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई. इस दौरान उन्होंने मगही भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए अनुरोध किया. इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुत शीघ्र ही इस बाबत निर्णय लिया जायेगा. पारस सिंह ने कहा कि मगही को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री सहित विभिन्न सांसदों व मंत्रियों को पत्र दिया गया था.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से विचार का आश्वासन भी दिया गया था. उन्होंने आशा जतायी कि शीघ्र ही इस बाबत फैसला किया जायेगा. उन्होंने कहा कि संघ ने मगही को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना भी दिया था तथा लगातार इस बाबत आंदोलन कर रहा है.