Advertisement
मानस भुइंया और शांता छेत्री को मौका
तृणमूल ने रास चुनाव के लिए प्रत्याशी तय किये डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदू शेखर राय व डोला सेन फिर मनोनीत कोलकाता : मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने रविवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के पांच उम्मीदवारों के नाम का एलान किया. तृणमूल नेता व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मानस भुइंया […]
तृणमूल ने रास चुनाव के लिए प्रत्याशी तय किये
डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदू शेखर राय व डोला सेन फिर मनोनीत
कोलकाता : मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने रविवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के पांच उम्मीदवारों के नाम का एलान किया. तृणमूल नेता व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मानस भुइंया और जीएनएलएफ की पूर्व नेत्री शांता छेत्री को राज्यसभा जाने का मौका दिया गया है. पार्टी ने आठ जून को होने वाले चुनाव के लिए राज्यसभा से मौजूदा सांसद डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदू शेखर रॉय और डोला सेन को फिर से मनोनीत किया है.
पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के सबंग से कांग्रेस के छह बार विधायक रहे भुइंया पिछले वर्ष सितंबर माह में तृणमूल में शामिल हुए थे. वहीं शांता छेत्री बतौर तृणमूल उम्मीदवार कार्सियांग विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गयी थीं. राज्यसभा चुनाव के लिए अपने पांच उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कि सभी को मेरी शुभकामनाएं. मां, माटी, मानुष को सलाम. रास में पश्चिम बंगाल के सदस्य डेरेक ओ ब्रायन (तृणमूल), देवब्रत बंदोपाध्याय (तृणमूल), सुखेंदू शेखर राय (तृणमूल), डोला सेन (तृणमूल), प्रदीप भट्टाचार्य (कांग्रेस) आैर सीताराम येचुरी (माकपा) का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है. इन छह सीटों के लिये चुनाव आठ जून को होगा. तृणमूल अपने दम पर पांचों सीटें निकाल सकती है. एक सीट के लिए कांग्रेस या वाम मोरचा का प्रत्याशी खड़ा हो सकता है.
सीएम का आभार जताया
दार्जिलिंग : तृणमूल कांग्रेस के शांता छेत्री को राज्यसभा में भेजने के फैसले से पहाड़ में खुशी की लहर छा गयी है. शांता छेत्री ने बताया कि उन्हें राज्यसभा सांसद के चुनाव को लेकर पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाये जाने की जानकारी पार्टी आलाकमान ने दे दी है. पार्टी मुझे जो जिम्मेदारी सौंपने की पहल कर रही है, उससे मैं काफी खुश हूं. दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष राजेन मुखिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहाड़ को बहुत प्यार करती हैं इसीलिए उन्होंने पहाड़ की एक बेटी को राज्यसभा में भेजने के लिए पार्टी उम्मीदवार बनाया है. ममता दीदी के इस निर्णय से हम सभी पहाड़वासी बहुत खुश हैं.
तृणमूल के इस फैसले पर उसके विरोधी गोजमुमो ने भी खुशी जाहिर की है. मोरचा के केंद्रीय सहसचिव विनय तामांग ने पत्रकारों से बात करते हुए शांता छेत्री को बधाई दी. मानस भुइंया ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किये जाने पर पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी काे धन्यवाद दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement