कोलकाता में ट्राम सेवा बंद करने की कोई योजना नहीं : शुभेंदु

कोलकाता : राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि सरकार की शहर में ट्राम सेवा को बंद करने की कोई योजना नहीं है. श्री अधिकारी ने सोमवार को विधानसभा में द स्टेज-कैरेजेज (रिपीलिंग) बिल, 2017 पर हुई बहस का जवाब देते हुए ये बातें कहीं. इस विधेयक के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 6:35 PM

कोलकाता : राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि सरकार की शहर में ट्राम सेवा को बंद करने की कोई योजना नहीं है. श्री अधिकारी ने सोमवार को विधानसभा में द स्टेज-कैरेजेज (रिपीलिंग) बिल, 2017 पर हुई बहस का जवाब देते हुए ये बातें कहीं.

इस विधेयक के अनुसार राज्य में घोड़े से बग्घी खींचने के कानून को रद्द कर दिया गया. हालांकि अब इसका प्रचलन नहीं है, लेकिन विक्टोरिया मेमोरियल, बाबूघाट आदि पर्यटन स्थलों पर घोड़ो खींचे जाने वाले तांगों से कुछ भी लेना देना नहीं है.

घाटे के रूट वाले ट्राम होंगे बंद

श्री अधिकारी ने कहा कि कुछ नुकसान वाले तथा भीड़ वाले मार्गों पर ट्राम सेवा को बंद किया जा सकता है, हालांकि उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया कि किस रूट में ट्राम सेवा बंद की जायेगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल 85 रूटों में ट्राम चलती है तथा 85 रुटों में चलते रहेगी, लेकिन नुकसान व भीड़ भाड़ वाले इलाके के संबंध में पुनर्विचार किया जायेगा.

एमजी रोड में ट्राम सेवा के संबंध में पूछे जाने पर श्री अधिकारी ने कहा कि फिलहाल फ्लाईओवर निर्माण के कारण यह सेवा बंद है तथा कभी-कभी चलती भी है. उन्होंने कहा कि ट्राम सेवा बंद नहीं होगी. वरन इसे और आधुनिक और आकर्षक बनाया जायेगा तथा पर्यटन केंद्रों पर चलाया जायेगा. इसमें आधुनिकता और वास्तविकता जोड़ा जायेगा. इससे यह लाभप्रद बन सके.

Next Article

Exit mobile version