तृणमूल ने सोनिया, राजनाथ के खिलाफ उतारे उम्मीदवार
कोलकाता: कांग्रेस एवं भाजपा के खिलाफ होने का कडा संदेश देते हुए तृणमूल कांग्रेस ने आज रायबरेली में सोनिया गांधी एवं लखनउ में राजनाथ सिंह के खिलाफ अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. पार्टी की वेबसाइट पर अपलोड की गई सामग्री के अनुसार ‘‘उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल ने उमेश मिश्र को उतारा […]
कोलकाता: कांग्रेस एवं भाजपा के खिलाफ होने का कडा संदेश देते हुए तृणमूल कांग्रेस ने आज रायबरेली में सोनिया गांधी एवं लखनउ में राजनाथ सिंह के खिलाफ अपने उम्मीदवारों की घोषणा की.
पार्टी की वेबसाइट पर अपलोड की गई सामग्री के अनुसार ‘‘उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल ने उमेश मिश्र को उतारा है. कानुपर में अनिल अवस्थी जबकि आजमगढ में मदनमोहन मिश्र तृणमूल के चुनाव चिन्ह पर लडेंगे.’’ इसमें कहा गया कि लखनउ से मोहम्मद सरवर मलिक, पीलीभीत से डा. सीताराम राजपूत और सीतापुर से जगदीश नारायण शुक्ला को पार्टी टिकट दिया गया है.
तृणमूल ने उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली के लिए अपने 18 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इस बीच, पश्चिम बंगाल के इतहार से मिली खबर के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज आगाह किया कि दार्जिलिंग को आंध्र प्रदेश की राह पर नहीं जाने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब तक वह जीवित है, वह एक इंच भूमि भी नहीं देंगी.
आंध्र प्रदेश के विभाजन मुद्दे पर भाजपा एवं कांग्रेस पर ‘‘खेल’’ खेलने के लिए हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस बार वे सफल नहीं होंगे. उन्होंने इतहार में एक चुनावी सभा में कहा, ‘‘जब तक मैं जीवित हूं, मैं इस तरह एक इंच भी जमीन नहीं दे सकती. राजनीति के हित में इस तरह जमीन नहीं दी जा सकती है. यदि आपको लगता है कि आप वही खेल खेल लेंगे जो आपने आंध्र प्रदेश में खेला है तो आप सफल नहीं हो सकते.’’