बांग्लादेश ने तीस्ता पर पुनर्विचार का किया अनुरोध

कोलकाता : बांग्लादेश के जहाजरानी मंत्री शाहजहां खान ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपने देश के साथ तीस्ता नदी का जल साझा करने पर अपने रुख पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया और उम्मीद जतायी कि इस मुद्दे का शीघ्र समाधान किया जायेगा. अंतरदेशीय जलमार्ग पर एक संगोष्ठी से इतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 9:38 AM
कोलकाता : बांग्लादेश के जहाजरानी मंत्री शाहजहां खान ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपने देश के साथ तीस्ता नदी का जल साझा करने पर अपने रुख पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया और उम्मीद जतायी कि इस मुद्दे का शीघ्र समाधान किया जायेगा. अंतरदेशीय जलमार्ग पर एक संगोष्ठी से इतर यहां संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तीस्ता नदी का जल साझा करने से संबंधित समझौते के बारे में अपने रुख पर पुनर्विचार करेंगी.
तीस्ता के पानी के बिना हम काफी समस्याओं का सामना करेंगे. शाहजहां खान ने कहा कि हम विश्वास करते हैं कि लंबे समय से लंबित तीस्ता के जल को साझा करने के मुद्दे का समाधान किया जायेगा.
हम उम्मीद करते हैं कि मुद्दे का समाधान होगा और भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध सुधरेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर हम तीस्ता का जल साझा करते हैं, तो सिलिगुड़ी व जलपाईगुड़ी के लोगों को पानी नहीं मिलेगा और किसान खेती करने में सक्षम नहीं होंगे.
सुश्री बनर्जी ने कहा था कि मैं बांग्लादेश के लोगों को प्यार करती हूं. वे पानी चाहते हैं और हमें उस पर कोई आपत्ति नहीं है. हम एक स्रोत से पानी साझा कर सकते हैं, जिसमें पानी हो, लेकिन हम ऐसे स्रोत से पानी साझा नहीं कर सकते हैं, जिसमें पानी नहीं है. मैंने पहले ही इस संबंध में वैकल्पिक प्रस्ताव दिया है.

Next Article

Exit mobile version