सिनेमा हॉल में लगी आग
सिनेमा हॉल प्रबंधन ने दर्शकों को बाहर निकाला कोलकाता : सिनेमा चलने के दौरान सोमवार तीन बजे बशीरहाट के एक हॉल में आग लगने से दर्शकों में दहशत फैल गयी. हालांकि घटना में किसी के जख्मी होने की घटना से इनकार किया गया है. यह घटना बशीरहाट के मिलनी सिनेमा हॉल में हुई. हॉल के […]
सिनेमा हॉल प्रबंधन ने दर्शकों को बाहर निकाला
कोलकाता : सिनेमा चलने के दौरान सोमवार तीन बजे बशीरहाट के एक हॉल में आग लगने से दर्शकों में दहशत फैल गयी. हालांकि घटना में किसी के जख्मी होने की घटना से इनकार किया गया है.
यह घटना बशीरहाट के मिलनी सिनेमा हॉल में हुई. हॉल के दर्शकों ने बताया कि सिनेमा चलने के दौरान अचानक परदे के पीछे उठ रही आग की लपटों को देख कर दर्शकों में दहशत फैल गयी. सिनेमा हॉल प्रबंधन ने दर्शकों की चीख सुनकर सभी को बाहर निकाला. आग की सूचना पाकर दमकल के दो इंजन मौके पर पहुंचे और दो घंटे के प्रयास के बाद आग को काबू में किया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.