आज दिल्ली जायेंगी ममता
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को फिर दिल्ली जा रही हैं. एक सप्ताह के अंदर यह राजधानी का उनका दूसरा सफर होगा. मुख्यमंत्री के इस सफर का मुख्य मकसद राष्ट्रपति चुनाव के माध्यम से विपक्ष को एक मंच पर लाना है. इस मुद्दे पर वह एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को फिर दिल्ली जा रही हैं. एक सप्ताह के अंदर यह राजधानी का उनका दूसरा सफर होगा. मुख्यमंत्री के इस सफर का मुख्य मकसद राष्ट्रपति चुनाव के माध्यम से विपक्ष को एक मंच पर लाना है. इस मुद्दे पर वह एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक करेंगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री बुधवार की शाम को दिल्ली पहुंचेंगी. राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष का साझा उम्मीदवार तय करने के मुद्दे पर विचार विमर्श के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें दिल्ली आमंत्रित किया है. इस मुद्दे पर सोनिया गांधी 26 मई को भाजपा विरोधी दलों को लेकर एक बैठक करेंगी, जिसमें तृणमूल सुप्रीमो के अलावा अन्य विपक्षी दलों के नेता भी शामिल होंगे.