लालबाजार अभियान को तैयार है भाजपा : दिलीप
कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था के खिलाफ 25 मई को भाजपा द्वारा लालबाजार अभियान चलाया जायेगा और इसके लिए भाजपा भी पूरी तरह तैयार है. गुरुवार को भाजपा के इस अभियान में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा राज्य […]
कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था के खिलाफ 25 मई को भाजपा द्वारा लालबाजार अभियान चलाया जायेगा और इसके लिए भाजपा भी पूरी तरह तैयार है. गुरुवार को भाजपा के इस अभियान में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा राज्य की कानून-व्यवस्था के खिलाफ बहुत पहले से पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ है और इसके लिए भाजपा ने हर स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रही है.
लेकिन सोमवार को वाममोरचा द्वारा कानून-व्यवस्था के खिलाफ निकाली गयी रैली व उस रैली पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है. सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस व वाममोरचा के बीच सांठगांठ से यह घटना हुई है.
भाजपा जिस प्रकार से राज्य में बढ़ रही है, ऐसे में सत्तारूढ़ पार्टी की चिंताएं बढ़ रही है. इसलिए भाजपा के बढ़ते कदम को रोकने के लिए तृणमूल व वामो की यह साजिश है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से भी कोई फायदा उनको होनेवाला नहीं है. क्योंकि भाजपा अपने आदर्शों के साथ बंगाल में विकास कर रही है.