विपक्ष के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

कोलकाता : विरोधी दल के विधायकों द्वारा विधानसभा में हंगामा करने एवं कार्यवाही बाधित करने के खिलाफ संसदीय मंत्री पार्थ चटर्जी ने निंदा प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिन से विरोधी दल के सदस्य जिस तरह से विधानसभा को कलंकित कर रहे हैं उसकी विधानसभा निंदा करती है. अाम लोगों से अलग-थलग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 9:49 AM
कोलकाता : विरोधी दल के विधायकों द्वारा विधानसभा में हंगामा करने एवं कार्यवाही बाधित करने के खिलाफ संसदीय मंत्री पार्थ चटर्जी ने निंदा प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिन से विरोधी दल के सदस्य जिस तरह से विधानसभा को कलंकित कर रहे हैं उसकी विधानसभा निंदा करती है.
अाम लोगों से अलग-थलग पड़े कुछ लोग विधानसभा की कार्यवाही बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि ममता बनर्जी बांग्ला को विश्व बांग्ला में बदलने का प्रयास कर रही हैं. मंत्रियों द्वारा सवाल का जवाब दिये जाने पर काला कपड़ा दिखा कर बाधा देना पूरी तरह से निंदनीय है. वे लोग चाहते हैं कि विधानसभा में बहस हो. विरोधी प्रश्न करें, वे लोग उत्तर देंगे. विरोधी जो कर रहे हैं, उनका समर्थन नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने अध्यक्ष से अपील करते हुए कहा कि नियम 325 के तहत आप कार्रवाई करें, ताकि विधानसभा की कार्यवाही अच्छी तरह से चल सके. नवान्न अभियान के दौरान पत्रकारों पर हुए लाठीचार्ज पर दु:ख जताया गया है, लेकिन समाचार पत्रों में देखा जा रहा है कि जिस तरह से पुलिस मार खायी है, उसे भी समर्थन नहीं किया जा सकता है. श्री चटर्जी द्वारा लाया गया निंदा प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हो गया.

Next Article

Exit mobile version